यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

33
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। दिनांक-23 अक्टूबर 2024 को अगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के रोक-थाम हेतु पटना जं. रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन परिसर के सकुलेटिंग एरिया में शितला मंदिर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा गया जो पुलिस बल को देखकर घबरा गया। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति पुलिस बल को देखकर घबराने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया।

नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम मो० राजा उम्र करीब 28 वर्ष पिता-मो० आलम महबुब, सा०-पंचायती अखाड़ा खाजा नुन कॉलोनी पहाड़पुर, थाना-कोतवाली, जिला-गया बताया। विधिवत तलाशी लिए जाने के क्रम में उन दोनो के पास से कुल 01 स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ।

उक्त मोबाईल के बारे में पुछताछ करने पर बताया गया की किसी यात्री का है जो चोरी किया गया है। इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-774/24, दिनांक-23 अक्टूबर 2024 धारा-317(5) बी०एन०एस० दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.