माह दिसम्बर-2024 के मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।

माह दिसम्बर-2024 के मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।

34
संवाददाता रितिक राज वर्मा

पटना। दिनांक 04 जनवरी 2025 को रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा माह दिसम्बर-2024 का मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रेल जिला पटना के सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक, रेल पुलिस निरीक्षक एवं सभी रेल थानाध्यक्ष/प्रभारी अप०नि० केन्द्र ने भाग लिया। जिसमें विशेष कर लंबित कांडो के निष्पादन/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट तामिला/मार्गरक्षण/अभियुक्तों का सत्यापन, पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश एवं अन्य बिन्दुओं पर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

अवैध अग्नेयास्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने पर विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। माह दिसम्बर में रेल पुलिस पटना द्वारा चलाए जा रहे Operation Clean के अंर्तगत कुल 99 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है एवं कुल 103 मोबाईल (कांडो में), 89 मोबाईल (सनहा में) 494.400 ली० देशी शराब, 1599.92 ली० विदेशी शराब, 07 किलों गांजा एवं 31,180/- रूपये नगद, आदि की बरामदगी की गई है। अपराध गोष्ठी में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।

माह दिसम्बर-2024 में रेल जिला पटना अंतर्गत दर्ज कांडों में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय के द्वारा 10 कांडों में 11 अभियुक्तों के विरूद्ध सजा का आदेश पारित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.