मध्य विद्यालय खुसरूपुर में पाककला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

मध्य विद्यालय खुसरूपुर में पाककला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

38
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खुसरूपुर। प्रखंड अंतर्गत मियां टोली मध्य विद्यालय खुसरूपुर में दिनांक 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, बिहार सरकार के तहत प्रखंड स्तरीय रसोइया के बीच पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के पंद्रह (15) विद्यालयों के कुल तीस (30) रसोइया सह सहायिका ने भाग लिया, जिन्हें ए बी सी तीन समूह में विभाजित किया गया। समूह ए के द्वारा जीरा चावल सोयाबीन के स्वाद को परोसा गया, समूह बी चावल दाल सब्जी, और समूह सी खिचड़ी चोखा का स्वाद प्रस्तुत किया।

समूह ए और सी को स्वाद में मात देते हुए समूह बी ने अपने चावल दाल सब्जी के अनोखे स्वाद से अतिथियों का मन जीत प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तरीय पाककला प्रतियोगिता केलिए अपना समूह बी का नाम दर्ज कराया। मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रखंड साधन सेवी विंदा कुमार और अशोक कुमार दास ने प्रथम पुरस्कार के रूप में नकद राशि 2,000 और प्रमाणपत्र दिया। दूसरे स्थान पर समूह सी ने अपना नाम दर्ज कर नकद राशि 1,500 और प्रमाणपत्र को प्राप्त किया। समूह ए ने तीसरे स्थान बना नकद राशि 1,000 और प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

प्रथम प्राप्त समूह बी को जिला स्तरीय पाककला प्रतियोगिता में भेजा जाएगा जो पटना में आयोजित किया जाएगा। अबतक पूरे पटना जिला में पांच प्रखंड को चुना गया था जिसमें खुसरूपुर प्रखंड भी शामिल है। मौके पर प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी, देवेंद्र नाथ विद्यार्थी, सूर्यकांत कुमार, रूबी कुमारी, लालती कुमारी, शिव कुमार लाल, नीलम सिंह, अरुण कुमार, रेखा कुमारी, राव रण विजय सिंह, जगदेवन चौधरी, शिवांशु कुमार, उदय कुमार, अजीत कुमार, सविता कुमारी, लक्की शाही, चंदन कुमार, छात्रा अंचल कुमारी के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.