भोजपुरी स्टार गायक विशाल भट्ट बनेंगे शेर-ए बिहार – चंदन चौबे

60

पटना – भोजपुरी में यूं तो रोज ही गाने बनते रहते हैं
पर कुछ गाने जो लोगों पर ज़ुबान पर टिक जाते हैं
भोजपुरी में ऐसे ही गायकों में से एक विशाल भट्ट का नाम शामिल हैं जो की अपने अलग अंदाज एवं बेहतर
आवाज़ के लिए प्रख्यात है वहीं इस मामले में गीतकार चंदन चौबे से बात चीत के दौरान चंदन ने बताया की

File photo – Vishal bhatt

विशाल भट्ट के साथ वो एक नया गाना कर रहे हैं जिस गाने को चंदन चौबे ने ही लिखा हैं और गाने के बोल शेरे बिहारे हैं गाना बहुत जल्द लोगों के बिच होगा चंदन ने कहा की विशाल भट्ट के साथ उनका यह पहला प्रोजेक्ट हैं और वह विशाल भट्ट के साथ गाना जनता के लिए बनाते रहेंगे और साथ ही उन्होंने जनता से अनुरोध किया की इस गाने को बहुत प्यार आशिर्वाद दिजिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.