पटना – भोजपुरी में यूं तो रोज ही गाने बनते रहते हैं
पर कुछ गाने जो लोगों पर ज़ुबान पर टिक जाते हैं
भोजपुरी में ऐसे ही गायकों में से एक विशाल भट्ट का नाम शामिल हैं जो की अपने अलग अंदाज एवं बेहतर
आवाज़ के लिए प्रख्यात है वहीं इस मामले में गीतकार चंदन चौबे से बात चीत के दौरान चंदन ने बताया की

विशाल भट्ट के साथ वो एक नया गाना कर रहे हैं जिस गाने को चंदन चौबे ने ही लिखा हैं और गाने के बोल शेरे बिहारे हैं गाना बहुत जल्द लोगों के बिच होगा चंदन ने कहा की विशाल भट्ट के साथ उनका यह पहला प्रोजेक्ट हैं और वह विशाल भट्ट के साथ गाना जनता के लिए बनाते रहेंगे और साथ ही उन्होंने जनता से अनुरोध किया की इस गाने को बहुत प्यार आशिर्वाद दिजिए।