बिहार के पटना स्थित द रॉयल जेल रेस्टोरेंट( सगुना मोड दानापुर) में नेशनल लेवल के फैशन शो जिसका नाम है फैशन किंग एंड क्वीन 2023 ,के लिए ऑडिशन का आयोजन आगामी 8 नवंबर को कैंब वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है, जिसमें बिहार के सभी जिलों से आवेदक पूरे उत्साह के साथ शामिल होने को आतुर हैl
इस फैशन शो में विभिन्न कैटेगरी यथा किड्स, टीनएजर्स, मिस्टर, मिस एवं मिसेज कैटेगरी के इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार भाग ले सकते हैंl
इस हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, आवेदक ऑफलाइन ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, परंतु उनका आवेदन के क्रमlनुसार ही ऑडिशन लिया जाएगा lआयोजक मंडल के कथनानुसार जब हमारा बिहार प्रतिभा के सभी क्षेत्रों में अव्वल है तथा अपना परचम बुलंदी पर लहरा रहा है ,तो मॉडलिंग के क्षेत्र में पीछे क्यों छूटेl
बदलते समय के मांग पर हर क्षेत्र के प्रतिभागियों को समान अवसर प्रदान करने की सोच के साथ धनबाद, रांची और कोलकाता में सफलतापूर्वक ऑडिशन करने के बाद पटना में भी ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा हैl
अब बारी है हमारे बिहार वासियों कीl इसके बाद भारत के कई अन्य राज्यों में भी बिल्कुल निकट भविष्य में ऑडिशन होने जा रहा है तथा फैशन किंग एंड क्वीन 2023 का ग्रांड फिनाले कार्यक्रम दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक धनबाद में होना संभावित हैl