पाखी हेगड़े स्टारर “करेजवा में गोली लागे” धूम मचाने को तैयार

36



पटना- फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े खेसारीलाल यादव के बंगलिनिया के बाद अब सीधे दर्शकों के दिल पर गोली चलाने को तैयार हैं वही पाखी हेगड़े एवं पृथ्वी तिवारी के साथ”करेजवा में गोली  लागे” रिलीज़ होने को तैयार हैं बता दें की यह एक आइटम सौंग हैं जिसको अपनी सुरीली आवाज दी है नेहा सिंह ने एवं गाना लिखा है
सुनील राजा ने वहीं गाने को म्यूजिक से सजाया है अविचल साहनी ने गाने को प्रोड्यूस किया है सोमित जेना एवं

डायरेक्टर हैं लक्की विश्वकर्मा कास्टिंग डायरेक्टर हैं रमेश यादव वहीं गाना टेक मी के बैनर तले रिलीज हो रहा है गाने को लेकर दर्शकों में बेहद उत्सुकता हैं बता दें की पाखी हेगड़े भोजपुरी से लेकर हिन्दी सिनेमा तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं और पाखी हेगड़े भोजपुरी की मेगास्टार में भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.