देहरादून में आयोजित कवि सम्मेलन ‘आहिल-ए-सुकून’ में शिरकत करेंगे युवा कवि चंदन चौबे

20


देहरादून में साहित्य प्रेमियों के लिए एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। ‘आहिल-ए-सुकून’ नामक इस कवि सम्मेलन में देशभर के जाने-माने कवि और शायर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बिहार के सुप्रसिद्ध युवा कवि चंदन चौबे भी अपनी कविता पाठ करेंगे।

16 फरवरी को होगा आयोजन
यह कार्यक्रम 16 फरवरी को सुबह 11 बजे से देहरादून के तसमिआं अकादमी, इंदर रोड में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में हिंदी और उर्दू साहित्य की मशहूर शख्सियतें अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगी, जिससे साहित्य प्रेमियों को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

चंदन चौबे की काव्य प्रतिभा का जलवा
चंदन चौबे अपनी गहरी संवेदनाओं और सशक्त लेखन शैली के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी कविताएं समाज, प्रेम, राष्ट्रभक्ति और मानवीय संवेदनाओं को खूबसूरती से प्रस्तुत करती हैं। वे अपनी ओजस्वी और प्रभावशाली वाणी से श्रोताओं के दिलों में एक अलग छाप छोड़ते हैं।

साहित्य प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका
इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्य प्रेमियों को देश के प्रसिद्ध कवियों और शायरों की बेहतरीन रचनाएं सुनने का अवसर मिलेगा। ‘आहिल-ए-सुकून’ एक ऐसा मंच है, जहां साहित्य, शायरी और काव्य प्रेमी एक साथ बैठकर शब्दों के जादू का आनंद ले सकते हैं।

देहरादून में आयोजित इस कवि सम्मेलन में चंदन चौबे की उपस्थिति निश्चित रूप से कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी। अगर आप साहित्य प्रेमी हैं, तो यह आयोजन मिस न करें और बेहतरीन कविताओं और शायरी का आनंद लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.