कंपकंपाती ठंड में लोगों के राहत बनें समाज सेवक – विवेक राज वर्मा।

आपका एक अलग मतदान से हो सकते हैं आप 5 साल तक शोषण का शिकार।

30
संवाददाता रितिक राज वर्मा

खुसरूपुर। नगर में समाज के शक्तिमान समाज सेवक वार्ड नंबर 07 के पार्षद उमीदवार विवेक राज वर्मा उर्फ बिट्टू कुमार जो समाज में आए दिन सामाजिक कार्य करते आ रहें हैं। करोना काल में खुद के बिना प्रवाह किए आम जनता तक निशुल्क मास्क वितरण का कार्य किया, बड़ी काली स्थान स्थित कुआं बाजार में वर्षों से खराब पड़े चांपाकल के जगह दूसरा नया चांपाकल के सामग्री दे चांपाकल गड़वाया, और कुआं का सौंदर्यकरण का कार्य किया।

गरीबों के राशन का ख्याल रखा, लोगों के राशन कार्ड में नामकरण, मतदातसूची में नामकरण के साथ छठ पूजा में श्रद्धा पूर्वक कार्य किया, अब उन्होंने लोगो तक ठंड से लड़ने केलिए निशुल्क राहत पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं। पिछले सप्ताह के मुताबिक दिनांक 15 जनवरी 2025 को अधिक ठंड बढ़ने के कारण, वार्ड नंबर 07 के पार्षद उम्मीदवार विवेक राज वर्मा ने जगह जगह पर आगजनी कर लोगो तक राहत पहुंचाने का कार्य किया।

वार्ड नंबर 07 के पार्षद उमीदवार विवेक राज वर्मा ने कहा कि मैं जिस तरह समाज केलिए काम करते आया हूं। और जिस तरह मैं बिना पार्षद बने समाज केलिए कार्य कर रहा हूं। मतदाताओं के आशीर्वाद से अगर वार्ड नंबर 07 का पार्षद चुना जाता हूं तो, वादा के साथ मैं खुसरूपुर का नंबर वन वार्ड 7 को बनाऊंगा।

जो बार बार देखने योग्य होंगे। साथ हीं मतदाताओं तक एक संदेश भी पहुंचाया कहा आपके 1 गलत मतदान से, आपके साथ आपका परिवार 5 साल का शोषण के शिकार हो सकते हैं। आपके साथ 5 साल तक शोषण किया जा सकता है। सतर्क रहें सावधान रहें और सही उम्मीदवार को चुने जो आपके साथ कदम से कदम मिला कर चले।

मौके पर राजू उर्फ रितुराज, प्रतीक कुमार, ऋषि, सोनू, सुमन, नीरज, के साथ अन्य लोग भी इस सामाजिक कार्य में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.